बिजली आपूर्ति बाधित, ग्रामीणों में आक्रोश
रानीतारा विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत फीडरों पर लो वोल्टेज की गंभीर समस्या

करमा, सोनभद्र। सब तक एक्सप्रेस संवाददाता।
स्थानीय विकास खंड के रानीतारा विद्युत सब स्टेशन से जुड़े चार फीडर—पगिया, सिरविट, इमलीपुर और सरंगा—पर लो वोल्टेज की समस्या और अनियमित बिजली आपूर्ति से ग्रामीण उपभोक्ता खासे परेशान हैं। लंबे समय से विद्युत आपूर्ति मानक स्तर पर नहीं हो रही, जिससे लोगों के रोजमर्रा के कार्य बाधित हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, रानीतारा सब स्टेशन के अंतर्गत करीब 32 से 35 गांवों में बिजली आपूर्ति की जाती है। यहां एक एसएसओ सहित कुल 12 लाइनमैन तैनात हैं, फिर भी आपूर्ति की स्थिति लगातार बिगड़ी हुई है। कभी-कभी 12 घंटे तक बिजली गुल रहती है, और जब आती है तो लो वोल्टेज के कारण पंखे, कूलर, पंपसेट आदि नहीं चल पाते।
पेयजल संकट ने ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ा दी है। बिजली की अनियमितता के कारण हैंडपंप और समरसेबल पंप काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे किसानों व आम उपभोक्ताओं को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
सोनू पंडित, हीरा यादव, जब्बार खान, मुन्ना यादव, बनशनारायण मौर्य, रमाशंकर, अमित मौर्य, दिनेश भारती समेत कई ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत करते हुए मांग की कि सभी फीडरों पर बिजली की आपूर्ति तय मानक और पर्याप्त वोल्टेज के साथ सुनिश्चित की जाए।
बोल्टेज गिरने का कारण : अवर अभियंता
इस संदर्भ में रानीतारा सब स्टेशन पर तैनात अवर अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि “लाइन मिलते ही अधिकांश किसान एक साथ समरसेबल पंप और इलेक्ट्रिक मोटर चला देते हैं, जिससे वोल्टेज गिर जाता है। प्रयास किया जा रहा है कि स्थिति जल्द सुधरे।”
(सब तक एक्सप्रेस के लिए)
रिपोर्ट : सब तक संवाददाता, करमा