संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रभारी ने ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात, समाधान का मिला आश्वासन

संवाददाता | सब तक एक्सप्रेस | लखनऊ
उत्तर प्रदेश के विद्युत संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रदेश प्रभारी पुनीत राय ने गुरुवार को लखनऊ में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने संविदा कर्मियों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया और त्वरित समाधान की मांग की।
प्रभारी पुनीत राय ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में संविदा कर्मियों के साथ दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं—कुछ जिलों में टेंडर प्रक्रिया के बहाने संख्या कम कर दी गई, तो कहीं A, B, C ग्रेड बनाकर कर्मचारियों को हटाया गया। इसी प्रकार, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के 30% कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई, जिससे विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2023 की हड़ताल के दौरान सेवा में रहे कई कर्मियों को भी हटाया गया है, जबकि कॉरपोरेशन द्वारा उन्हें पुनः नियुक्त करने का पूर्व में आश्वासन दिया जा चुका है। इसके अलावा, 1 अप्रैल 2025 से लागू फेसियल अटेंडेंस ऐप के चलते कर्मचारियों का हर माह वेतन कट रहा है और वेतन भुगतान में दो-दो महीने की देरी हो रही है, जो पिछले आठ वर्षों में पहली बार देखा गया है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने भरोसा दिलाया कि सरकार संविदा कर्मचारियों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान के लिए उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह मुलाकात संविदा कर्मचारियों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का अहम कदम मानी जा रही है, जिससे हजारों कर्मियों को राहत की उम्मीद जगी है।