श्रावण मास में कांवड़ियों की सुविधाओं का निरीक्षण, अधिकारियों ने दिए आवश्यक निर्देश

रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस, सीतापुर
सीतापुर। श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने लहरपुर थाना क्षेत्र के खेमकरण इंटर कॉलेज में कांवड़ियों के ठहराव स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने श्रद्धालुओं और आयोजन समिति से सीधे संवाद कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। श्रद्धालुओं ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा, भोजन, ठहराव, साफ-सफाई और प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी लगातार मौके पर रहें और अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएं।
साथ ही, ट्रैफिक डायवर्जन प्लान को सख्ती से लागू करने और कांवड़ मार्गों की नियमित सफाई, रोशनी एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह, उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चौबे और लहरपुर थाना प्रभारी विजयेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।