टॉप न्यूजराजस्थान

वरिष्ठ नागरिकों के लिए “बरसाना धाम विद्यालय” का भव्य उद्घाटन, भक्ति और सेवा से गूंजा वातावरण

रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस, जयपुर

जयपुर। वरिष्ठ नागरिकों को भक्ति, सेवा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण जीवन देने के उद्देश्य से “बरसाना धाम वरिष्ठ नागरिक विद्यालय” का भव्य शुभारंभ दिनांक 27 जुलाई 2025 को किया गया। इस पावन अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माँ प्रेमा भक्ति जी (गोविंद देव जी मंदिर) रहीं, जिन्होंने अपने कर कमलों से विद्यालय का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह में माँ प्रेमा भक्ति जी के प्रवचन और संगीतमय कीर्तन ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने आशीर्वचन में कहा कि — “जीवन का वास्तविक उद्देश्य ईश्वर से प्रेम करना और भक्ति के मार्ग पर चलना है। विद्यालय के पाठ्यक्रम में भी ईश्वरीय प्रेम और सत्संग को स्थान दिया जाना चाहिए।”

समर्पित है वरिष्ठ नागरिकों के लिए
बरसाना धाम वरिष्ठ जन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री गिरिराज गुप्ता ने बताया कि यह विद्यालय एकाकी जीवन जी रहे वरिष्ठ नागरिकों को सुखद एवं उद्देश्यपूर्ण जीवन की ओर प्रेरित करेगा। यह प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होगा जिसमें कुल 6 पीरियड (प्रत्येक 40 मिनट) होंगे।

पाठ्यक्रम में सेवा, भक्ति और आत्मबल पर जोर
विद्यालय में वरिष्ठ जनों को आत्मनिर्भरता, भक्ति, सेवा भावना, मानसिक शांति और जीवन ऊर्जा से भरने वाले विभिन्न शैक्षिक व सांस्कृतिक सत्र संचालित किए जाएंगे।

सहयोगियों की रही महत्त्वपूर्ण भूमिका
विद्यालय की स्थापना में रजनीश मित्तल, हिमांशु गोयल, वेद प्रकाश, अर्चना गोयल, चतर सिंह, पंकज गोठवाल, कौशल गुप्ता, प्रीति मित्तल, एलडी गुप्ता, मधु अग्रवाल, ओमप्रकाश तालुका, आरसी अग्रवाल, रघुवीर गुप्ता, गजेंद्र अवस्थी, डॉक्टर कुंदन शर्मा, डॉक्टर दीपक समेत कई गणमान्यजनों का सराहनीय योगदान रहा।

भक्ति से भरा सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम में पूर्व संघ प्रचारक श्री संजय जी और रेलवे अधिकारी श्री रूपेश सिंघवी ने भी अपने विचार रखे। भजनों की संगीतमय प्रस्तुति अवधेश माथुर, पूजा प्रगति सिंगल, मनन सोनी और उनकी टीम द्वारा दी गई, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

#वरिष्ठ_नागरिक #बरसाना_धाम_विद्यालय #जयपुरसमाचार #सबतकएक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button