टॉप न्यूजदिल्ली

आरपीएफ को पहली महिला महानिदेशक मिली, सोनाली मिश्रा ने संभाला कार्यभार

नई दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को अपनी 143 साल की इतिहास में पहली बार महिला प्रमुख मिली हैं। भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी सुश्री सोनाली मिश्रा (1993 बैच, मध्य प्रदेश कैडर) ने महानिदेशक, आरपीएफ का कार्यभार संभाल लिया है। उनकी नियुक्ति को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 अक्टूबर 2026 तक के लिए मंजूरी दी है।

करीब तीन दशकों की सेवा अनुभव रखने वाली सोनाली मिश्रा इससे पहले एडीजी (चयन/भर्ती), पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल और एमपी पुलिस अकादमी की निदेशक रही हैं। उन्होंने सीबीआई, बीएसएफ और संयुक्त राष्ट्र के कोसोवो मिशन में भी सेवाएं दी हैं।

उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। रेलवे सुरक्षा बल को उनके दूरदर्शी नेतृत्व और तकनीकी नवाचारों के जरिये अपराध नियंत्रण, यात्री सुरक्षा और मानव तस्करी जैसे गंभीर मामलों से निपटने में नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

पदभार ग्रहण करते हुए, सुश्री मिश्रा ने कहा कि वे आरपीएफ के आदर्श वाक्य “यशो लभस्व” — सतर्कता, साहस और सेवा — को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सब तक एक्सप्रेस डेस्क |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button