छात्रों का अलंकरण और वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

लखनऊ से सब तक एक्सप्रेस की रिपोर्ट
लखनऊ। गोमती नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्र अलंकरण समारोह और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक अरविंद कुमार जैन द्वारा दीप जलाकर की गई।
स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. नीरा इमैनुएल ने छात्रों को नेतृत्व, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस मौके पर छात्र कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें हेड बॉय विवेक विश्वकर्मा और हेड गर्ल श्रेया शर्मा को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।
चारों हाउस — विश्वभारती, नालंदा, गुरुकुल और अग्रोहा — के हाउस कैप्टन और प्रीफेक्ट्स को भी बैज दिए गए। स्कूल के सचिव राजीव अग्रवाल ने सभी चयनित छात्रों को शपथ दिलाई।
समारोह में वृक्षारोपण भी किया गया और सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम में रविश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, अरुण बंसल और दिनेश चंद्र अग्रवाल समेत कई लोग शामिल हुए।
📲 और खबरों के लिए जुड़िए सब तक एक्सप्रेस के साथ:
🌐 वेबसाइट: www.sabtakexpress.com
🐦 ट्विटर/X: @sabtakexpress
📱 व्हाट्सएप न्यूज़ अलर्ट के लिए: 9336026001
📩 ईमेल:sabtakexpress@gmail.com