“शिव भक्तों ने वृक्षारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प”
“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान बना जन आंदोलन: संदीप मिश्रा

सब तक एक्सप्रेस, सोनभद्र ब्यूरो
सोनभद्र | विधानसभा 401, विजयगढ़।
“पेड़ हैं तो प्राण हैं” — इस संकल्प को जन आंदोलन में बदलते हुए, विजयगढ़ दुर्ग स्थित रामसरोवर परिसर में सोमवार को शिव स्वरूप डाक बम भक्तों एवं महिला कांवड़ श्रद्धालुओं ने एकजुट होकर दर्जनों पौधों का रोपण किया।
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे युवा समाजसेवी संदीप मिश्रा ने बताया कि यह सिर्फ वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रकृति और आस्था का संगम है। उन्होंने कहा कि —
“जब डाक बम शिवभक्ति के साथ हरियाली का संदेश लेकर आगे बढ़ते हैं, तो यह आंदोलन नहीं, एक आध्यात्मिक क्रांति बन जाती है।“
डाक बम श्रद्धालुओं ने पौधों को न केवल लगाया, बल्कि उन्हें संरक्षित रखने की शपथ भी ली। सभी ने संकल्प लिया कि जब तक ये पेड़ पेड़ बनकर छांव न दें, तब तक इनकी सेवा करेंगे।
इस अवसर पर उमामहेश्वर भगवान का स्मरण करते हुए सेवा शिविरों में जाकर बम भक्तों का आशीर्वाद भी लिया गया। यह आयोजन सावन के पुण्य मास में पर्यावरण और अध्यात्म का सुंदर समागम बना।
🌿 उपस्थित प्रमुख लोग:
इस मौके पर सर्वेष तिवारी, आकाश चौहान, सत्यम पांडेय, विजय चौहान, सत्रुधन बिंद, रोहित चौहान, अशोक गिरी, गौतम गिरी, संजय सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे और अभियान को अपना नैतिक समर्थन दिया।
पेड़ हैं तो प्राण हैं अभियान आज केवल एक नारा नहीं, बल्कि सोनभद्र की पहचान बनता जा रहा है — जहां भक्ति के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की अलख भी जलाई जा रही है।
📍 सब तक एक्सप्रेस — सोनभद्र से रिपोर्ट