अब्दुल्लागंज जंगल से निकला बाघ, गांव के पास दिखा, शोर मचाने पर लौटा वापस
इटाहवा और चनैनी गांव के पास खेतों में दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

बहराइच | सब तक एक्सप्रेस
जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित अब्दुल्लागंज जंगल से भटककर एक बाघ ग्रामीण इलाके में पहुंच गया, जिससे गांव वालों में अफरा-तफरी मच गई। इटाहवा और चनैनी गांव के पास सुबह करीब 10 बजे बाघ को धान के खेतों में देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया और बाघ वापस जंगल की ओर भाग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भकला नाले के पुल के पास बाघ को देख गांव के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और तेज आवाज़ों से उसे भगाने की कोशिश की। शोर-गुल सुनकर बाघ जंगल की ओर लौट गया, लेकिन घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
अब्दुल्लागंज वन क्षेत्र अधिकारी पंकज साहू ने पुष्टि करते हुए बताया कि अक्सर नेपाल से बाघ इस जंगल की ओर घूमने के लिए आ जाते हैं। “कभी-कभी ये बाघ यहां एक महीने से लेकर तीन महीने तक रहते हैं और फिर वापस नेपाल की ओर लौट जाते हैं,” उन्होंने बताया।
वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और ग्रामीणों से अपील की गई है कि कोई भी अकेले जंगल की तरफ न जाए और बच्चों पर विशेष ध्यान रखें।