जब कुछ समझ न आए तो एकांत में वास करें: मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज
थानाध्यक्ष नवाबाद संतोष कुमार अवस्थी ने किए चरण वंदन, प्राप्त किया मंगल आशीर्वाद

झांसी | सब तक एक्सप्रेस
झांसी महानगर के मेडिकल गेट नंबर-3 के सामने स्थित श्री भगवान महावीर लोक कल्याण परिसर में चातुर्मासरत दया भावना फाउंडेशन के प्रणेता पूज्य मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज ने अपने प्रवचनों में जीवन की जटिल परिस्थितियों पर समाधान की बात कही। उन्होंने कहा, “जब जीवन में कुछ समझ न आए तो एकांत में वास करें, समाधान अपने आप प्रकट हो जाएगा।”
इस अवसर पर नवाबाद थाने के थानाध्यक्ष संतोष कुमार अवस्थी ने पूज्य मुनिश्री के चरण वंदन किए और श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
समारोह में समाजश्रेष्ठि संजय सिंघई, खुशाल जैन, अमृत पावन वर्षायोग समिति के मुख्य सलाहकार डॉ. राजीव जैन, स्वागताध्यक्ष अंकित सर्राफ, वरिष्ठ महामंत्री दिनेश जैन (डी.के.), महामंत्री सौरभ जैन सर्वज्ञ सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
थानाध्यक्ष अवस्थी का धर्म पट्टिका पहनाकर, श्रीफल भेंट कर विधिवत स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता का सजीव उदाहरण बना।