उदयपुरराजस्थान

30 सुरमयी प्रस्तुतियों से सजी ‘एक शाम किशोर दा के नाम

वरिष्ठ सुरों की मंडली ने दी भावभीनी संगीतमय श्रद्धांजलि

उदयपुर | सब तक एक्सप्रेस
भारतीय सिनेमा के महानतम पार्श्वगायक किशोर कुमार को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ सुरों की मंडली ने यादगार संगीतमय श्रद्धांजलि दी। शनिवार, 3 अगस्त को मधुश्री ऑडिटोरियम, अशोका पैलेस में आयोजित कार्यक्रम “एक शाम किशोर दा के नाम” में संस्था से जुड़े 30 वरिष्ठ गायकों ने किशोर दा के 30 कालजयी गीतों को सुरों के माध्यम से जीवंत किया।

संस्था के संस्थापक मुकेश माधवानी के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य न केवल किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देना था, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों की प्रतिभा को मंच देना भी रहा।

कार्यक्रम में आईएएस जितेंद्र उपाध्याय और आईएएस मुनीश गोयल ने सपरिवार उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
मीडिया प्रभारी प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन न केवल गायन प्रेमियों को एक आत्मीय मंच प्रदान करते हैं, बल्कि श्रोताओं के लिए भी यह एक अविस्मरणीय अनुभव बन जाते हैं।

मंच पर गूंजे किशोर दा के 30 लोकप्रिय गीत

कार्यक्रम की खास बात रही 30 सुरों की अलग-अलग प्रस्तुतियां, जिनमें शामिल थे:

  • प्यार दीवाना होता है – IAS जितेन्द्र उपाध्याय
  • घुँघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैंज्योति उपाध्याय
  • आने वाला पल जाने वाला हैक्वीना मेरी
  • रात कली एक ख्वाब में आईविमल शर्मा
  • ये जीवन हैएच. क़ाज़ी
  • दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ाहेमा जोशी
  • दिल क्या करे जब किसी से प्यार हो जाएहिम्मत सिंह सिसोदिया
  • मेरे नैना सावन भादोबृजलाल सोनी ‘मेवाड़’
  • वो शाम कुछ अजीब थीराजकुमार बापना
  • चलते चलते मेरे ये गीतअजीत सिंह खीची
  • मेरा जीवन कोरा कागजओम प्रकाश गौड़
  • ओ मेरे दिल के चैनके के खंडेलवाल
  • ये दिल ना होता बेचारानारायण लाल लोहार
  • तेरे चेहरे में वो जादू हैमनोहर लाल मुखिया
  • कन्हैया किसको कहेगा तू मैयाविष्णु वैष्णव
  • आ चलके तुझे मैं लेके चलूंनारायण सालवी
  • मेरे महबूब क़यामत होगीआर. के. नेभनानी
  • मेरे सपनों की रानीमहावीर प्रसाद जैन
  • ओ साथी रेविजया आमेटा
  • पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर लेललित कुमार जैन
  • जिंदगी के सफ़र में गुजर जाते हैं जो मुकामशंकर लाल जीनगर
  • छू कर मेरे मन कोप्रहलाद बालचंदानी
  • जीवन से भरी तेरी आंखेंअंबालाल साहू
  • देख सकता हूँ मैं कुछ भी होते हुएअशोक परियाणी
  • फूलों के रंग सेराजीव शेखर माथुर
  • ये रातें ये मौसम नदी का किनारानूतन वेदी
  • जिंदगी प्यार का गीत हैकमल जुनेजा
  • आपके अनुरोध परईश्वर जैन
  • जिंदगी आ रहा हूँ मैंविनोद कुमार
  • जाने मन जाने मननरेंद्र जैन

आयोजन की विशेषताएं:

कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रो. विमल शर्मा, क्वीना मेरी, हेमा जोशी, हिम्मत सिंह सिसोदिया और एच. क़ाज़ी सहित पूरी कार्यकारिणी का सक्रिय योगदान रहा।

अगला कार्यक्रम: “एक शाम शहीदों के नाम”

संस्था ने आगामी आयोजन की घोषणा करते हुए बताया कि 14 अगस्त को ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button