
सब तक एक्सप्रेस | उदयपुर संवाददाता – सुनील कुमार मिश्रा
उदयपुर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप ‘डायमंड’ ने श्री वेवर महादेव परिसर में रविवार को पिकनिक और सावन लहरिया उत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत महादेव के जलाभिषेक और पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद नदी में तैराकी का आनंद लिया गया।
कार्यक्रम संयोजक नरेश पूर्बिया ने बताया कि सावन माह की शुभता में सभी सदस्यों ने मिलकर भोलेनाथ के दरबार में भक्ति गीतों की सरिता बहाई। भजनों की मधुर स्वर लहरियों — “सांवरिया सेठ दे दे”, “हट मत पकड़ो पार्वती”, “थने भम भोलो परणवा आवे लो” आदि ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक लहरिया परिधान में उत्सव की रौनक बढ़ाई। सभी सदस्यों ने मिलकर सावन के रंग में डूबे इस दिन को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में मधुबाला-नरेश पूर्बिया, उर्मिला-दिलीप अग्रवाल, मधु-डी पी लक्षकार, मंजू-श्याम भोई, किरण बाला-जगदीश वैष्णव, मंजू-भूपेंद्र मादावत, श्यामा-नर्बदा शंकर चौबीसा, देवी लाल डाबरिया, रूक्मणी-अवधेश शर्मा, वेलू-देवी लाल पटेल, किरण बाला-मुकेश जैन सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस