
रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस संवाददाता
जयपुर के खो नागोरियान क्षेत्र स्थित गांधी विहार में अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। प्लॉट नंबर 32 पर मकान मालिक द्वारा बिना किसी अनुमति के बेसमेंट और ऊपरी मंजिल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि ना तो मकान मालिक ने JDA से मकान निर्माण की अनुमति ली है, और ना ही बेसमेंट का कोई वैध नक्शा पास कराया गया है। इसके बावजूद तेज़ी से निर्माण कार्य जारी है।
सबसे गंभीर बात यह है कि मकान की सीढ़ियों का निर्माण सीधा सड़क पर किया गया है, जिससे सड़क संकरी हो गई है और राहगीरों व वाहन चालकों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका ग्रीन बेल्ट में आता है, और नियमों के अनुसार यहां इस प्रकार का निर्माण प्रतिबंधित है। फिर भी नगर निगम और जेडीए के अधिकारी मौन हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा नगर निगम और जेडीओ को कई बार पत्र और शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मकान मालिक S.L. नामक एक सेवानिवृत्त व्यक्ति हैं, और आरोप है कि वे ठेकेदारों के साथ मिलकर खुलेआम नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि ठेकेदार दादागिरी के बल पर काम करवा रहे हैं और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।
अब देखना यह है कि नगर निगम और संबंधित विभाग इस अवैध निर्माण पर कब तक कार्रवाई करते हैं, या फिर यह मामला भी अन्य अवैध निर्माणों की तरह फाइलों में दब जाएगा।