टॉप न्यूजमध्य प्रदेश

500 किमी का लंबा सफर तय कर भोपाल पहुंची बांधवगढ़ की बाघिन, वन विहार में शुरू किया नया जीवन

रिपोर्ट: राहुल शीतलानी, ब्यूरो चीफ, उमरिया
सब तक एक्सप्रेस | भोपाल/उमरिया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बहेरहा बाड़े में रखी गई मादा बाघिन को वन विभाग की टीम ने 4 अगस्त को रेस्क्यू कर भोपाल स्थित वन विहार नेशनल पार्क पहुंचाया। यह सफर करीब 500 किलोमीटर से अधिक का रहा, जो 4 और 5 अगस्त की दरम्यानी रात को सुरक्षित रूप से पूरा हुआ

रेस्क्यू के दौरान वन्यजीव विभाग की प्रशिक्षित और समर्पित टीम ने पूरी सजगता और ज़िम्मेदारी से अभियान को अंजाम दिया। वर्तमान में बाघिन वन विहार में पूरी तरह स्वस्थ है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में है।

फील्ड डायरेक्टर डॉ. अनुपम सहाय ने बताया कि यह केवल एक रेस्क्यू नहीं, बल्कि वन्यजीव संरक्षण की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बाघिन को नया वातावरण, सुरक्षा और ज़रूरी चिकित्सा देना हमारा कर्तव्य था, जिसे टीम ने ईमानदारी से निभाया।

रेस्क्यू टीम में शामिल रहे प्रमुख सदस्य:

  • डॉ. राजेश तोमर – वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारी
  • दीपक राज – वन परिक्षेत्र अधिकारी, मगधी
  • मनीष द्विवेदी, राजकिशोर बर्मन, श्रीलाल यादव – वाहन चालक
  • योगेंद्र सिंह – टीपीएफ

यह सफर सिर्फ एक बाघिन का नहीं, बल्कि इंसान और जंगल के रिश्ते में भरोसे का प्रतीक है। अब यह बाघिन वन विहार की शांत और संरक्षित दुनिया में एक नई ज़िंदगी की शुरुआत कर रही है।

– सब तक एक्सप्रेस
[प्रकृति और वन्य जीवन की हर खबर सबसे पहले]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button