बड़खेड़ा में सड़क पर धान रोपकर महिलाओं ने जताया विरोध

उमरिया। ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी
उमरिया जिले के मानपुर से मात्र 9 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बड़खेड़ा इन दिनों बदहाली का प्रतीक बन गया है। यहां कीचड़ से लथपथ कच्ची सड़कों पर चलना किसी चुनौती से कम नहीं है। खासतौर पर समहा टोला की हालत इतनी खराब है कि लोग बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलने से कतराते हैं।
गांव के चौधिराईंन मोहल्ला की महिलाओं ने जब समस्याओं के समाधान की कोई उम्मीद नहीं देखी, तो उन्होंने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। शुक्रवार सुबह उन्होंने सड़क पर ही धान रोपकर प्रदर्शन किया। यह दृश्य पंचायत की अनदेखी और उदासीनता को दर्शाने के लिए काफी था।
स्थानीय महिला मीना सिंह ने बताया कि वर्षों से गांव की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। न सरपंच सुन रहा है, न सचिव कोई ध्यान दे रहे हैं। यहां तक कि गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए शौचालय तक नहीं है, जिससे बच्चे मजबूरी में खुले में शौच के लिए जा रहे हैं।
गांव के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है और प्रशासन से तत्काल राहत व समाधान की मांग की है। सब तक एक्सप्रेस प्रशासन से अपील करता है कि ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को जल्द से जल्द संज्ञान में लिया जाए।