पाली में बड़ा हादसा टला: ब्रेक फेल ट्रक रेलवे ट्रैक पर चढ़ा, मालगाड़ी से टकराया – चालक की सूझबूझ से बचीं कई जानें

रिपोर्ट: राहुल शीतलानी, ब्यूरो चीफ उमरिया | सब तक एक्सप्रेस
उमरिया। जिले के पाली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब एक बेकाबू ट्रक एनएच-43 पर स्थित किक्कू होटल के पास अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया और वहां से गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक और मालगाड़ी को क्षति पहुँची है।
ब्रेक फेल होते ही लिया बड़ा निर्णय
जानकारी के अनुसार ट्रक (MP54 1178) कटनी से बुढार की ओर जा रहा था। पाली क्षेत्र में ट्रक का कम्प्रेशर पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गए। सामने बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। ऐसे में चालक नौशाद अहमद (धनपुरी निवासी) ने समझदारी दिखाते हुए ट्रक को सड़क से हटाकर रेलवे ट्रैक की ओर मोड़ दिया ताकि भीड़ को बचाया जा सके।
टक्कर में क्षतिग्रस्त हुआ ट्रक, ट्रैक पर रुकी मालगाड़ी
ट्रक सीधे ट्रैक पर चढ़ गया और उसी समय एक मालगाड़ी वहां से गुजर रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, चालक को गंभीर चोट नहीं आई और मालगाड़ी को भी हल्की क्षति हुई। घटना के चलते रेल यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा।
स्थानीयों ने की चालक की तारीफ
घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने चालक की सूझबूझ की सराहना करते हुए कहा कि यदि वह ट्रक को भीड़ की ओर मोड़ता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस और रेलवे कर रहे जांच
पाली थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं रेलवे विभाग भी नुकसान का आंकलन कर रहा है।