देवरा गांव के कुएं में जहरीली गैस की आशंका, SDRF जवान की हालत बिगड़ी

रिपोर्टर – राहुल शीतलानी, ब्यूरो चीफ, उमरिया
सब तक एक्सप्रेस
उमरिया। थाना चंदिया के अंतर्गत ग्राम देवरा में बुधवार को एक कुएं से जहरीली गैस के रिसाव की आशंका से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, अर्जुन सिंह के घर के कुएं में एक मवेशी गिर गया था, जिसे निकालने के लिए उमरिया से SDRF की टीम मौके पर पहुंची।
रेस्क्यू के दौरान जब SDRF के जवान बलबीर कुएं में उतरे, तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। टीम ने स्थिति को समझते हुए तुरंत उन्हें बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिलाया। संभावना जताई जा रही है कि कुएं में किसी जहरीली गैस की उपस्थिति हो सकती है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मौके पर मौजूद प्रशासन सतर्कता बरत रहा है और गैस की पहचान के लिए जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि गहराई में उतरने के लिए ऑक्सीजन उपकरण का भी सहारा लिया गया है। फिलहाल कुएं के आसपास लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
– सब तक एक्सप्रेस