“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत खलियारी में पौधरोपण, सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस, विधानसभा 401
सोनभद्र (खलियारी) – पर्यावरण संरक्षण को समर्पित #पेड़_हैं_तो_प्राण_हैं अभियान के अंतर्गत बुधवार को विधानसभा 401 के नगवंा ब्लॉक अंतर्गत खलियारी गांव में बड़े स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम किसान निर्मल इंटर कॉलेज, खलियारी में विद्यालय के बच्चों एवं प्रधानाचार्य श्री संजय जायसवाल जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर बच्चों सहित सभी उपस्थितजन ने वृक्षारोपण किया और पेड़-पौधों की देखभाल एवं संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में विद्यालय परिसर सहित गांव के अन्य क्षेत्रों में भी पेड़ लगाए गए।
स्व. पतिराजी देवी की स्मृति में लगाया गया आम का पौधा
कार्यक्रम के एक विशेष पहल में संघर्षशील साथी चन्द्र विजय पटेल जी के गांव सोहदवल में जाकर उनकी दिवंगत माता स्वर्गीय श्रीमती पतिराजी देवी एवं पिता स्वर्गीय रामेश्वर पटेल जी की स्मृति में उनके आंगन में आम का पौधा रोपा गया और परिवार को शोक संवेदना अर्पित की गई।
सैकड़ों पौधे किए गए वितरित
कार्यक्रम के दौरान गांव में सैकड़ों पौधे वितरित किए गए, जिन्हें ग्रामीणों ने स्वयं अपने घरों और खेतों में लगाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में हरेश द्विवेदी, रामकिर्ती, शिवम, आकाश चौहान, विजय चौहान, धीरेन्द्र विश्वकर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह अभियान न केवल पर्यावरण की चिंता को स्वर दे रहा है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
#विधानसभा401 #पेड़_हैं_तो_प्राण_हैं #सब_तक_एक्सप्रेस