
रिपोर्ट – सुनील कुमार मिश्रा,/ सब तक एक्सप्रेस, उदयपुर (राजस्थान)
उदयपुर, राजस्थान। भारत विकास परिषद – उत्तर पश्चिम क्षेत्र के तत्वावधान में मंगलवार, 5 अगस्त को पूरे राजस्थान में एक साथ निःशुल्क एनीमिया (खून की कमी) जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर के सेवा अभियान के अंतर्गत एक लाख से अधिक बालक-बालिकाओं की एनीमिया जांच की गई, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।
मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक बच्चों की जांच की गई। अभियान के सफल क्रियान्वयन में राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय संयोजक सेवा डॉ. जय राज आचार्य ने बताया कि इस महाअभियान का उद्देश्य देशभर में बच्चों में खून की कमी को समय पर पहचानकर उपचार सुनिश्चित करना है। अभियान की सफलता में क्षेत्रीय संयोजक संजीव भारद्वाज और जिला समन्वयक संतोष जैन की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने सभी शाखाओं से समन्वय कर कार्य को पूर्ण कराया।
उदयपुर जिले में 6329 बच्चों की जांच
उदयपुर जिले में 6329 बालक-बालिकाओं की एनीमिया जांच की गई। शहर समन्वयक राकेश नंदावत के अनुसार, जांच के दौरान जिन बच्चों में हीमोग्लोबिन कम पाया गया, उन्हें आवश्यक आयरन की दवाइयां, टॉनिक एवं सप्लीमेंट प्रदान किए गए। इसके साथ ही पोषण शिक्षा भी दी गई, जिसमें यह बताया गया कि भोजन में कौन-कौन सी चीजें शामिल करने से शरीर में खून की कमी नहीं होगी।
पोषण संबंधित सुझावों में शामिल हैं:
- हरी पत्तेदार सब्जियाँ (पालक, मेथी)
- अनार, चुकंदर, खजूर
- गुड़, मूंगफली
- आयरन युक्त अनाज व दालें
यह संपूर्ण अभियान समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और रोगों की समय पर पहचान की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। भारत विकास परिषद के इस सेवा यज्ञ की पूरे राज्य में सराहना हो रही है।