सपा नेता किशन सेठ ने बाढ़ पीड़ितों को दोबारा बांटी राहत सामग्री, कहा- समाजवादी पार्टी हर संभव मदद के लिए तैयार

रिपोर्ट – साक्षी सेठ, / सब तक एक्सप्रेस, वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
वाराणसी में वरुणा नदी के किनारे रहने वाले लोग लगातार बढ़ते बाढ़ के पानी से परेशान हैं। बाढ़ का पानी अब उनके जीवन के लिए आफत बनता जा रहा है। ऐसे समय में समाजवादी पार्टी के नेता और अधिवक्ता किशन सेठ, जो कि प्रदेश सचिव – पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ हैं, ने एक बार फिर मौके पर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की और प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना।
किशन सेठ ने बताया कि यह कार्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी श्री राजपाल कश्यप के निर्देश पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी जरूरतमंदों की हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार है। पीड़ितों की मदद का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।”
इस दौरान राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में जिला सचिव यूथ ब्रिगेड तौहीद अहमद, अयाज खान, अधिवक्ता आलोक, एसडीआरएफ प्रभारी पंकज तिवारी, अनिकेश यादव, कृष्ण मोहन सहित कई अन्य कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से राशन, पीने का पानी, जरूरी दवाएं और वस्त्र वितरित किए गए। बाढ़ प्रभावित लोगों ने राहत सामग्री मिलने पर राहत की सांस ली और सपा नेताओं का आभार जताया।