ज्योति पाण्डेय बनीं असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर, गोंडा के कस्तूरी गांव का नाम किया रोशन

रिपोर्ट – महादेव प्रसाद मौर्य, सब तक एक्सप्रेस, गोंडा (उत्तर प्रदेश)
गोंडा जिले के विकासखंड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम कस्तूरी की रहने वाली ज्योति पाण्डेय ने अपनी मेहनत और लगन से क्षेत्र का नाम गौरवान्वित कर दिया है। पत्रकार एवं एलआईसी अभिकर्ता शिवकुमार पाण्डेय की पुत्री ज्योति का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो विभाग में असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर के पद पर हुआ है। इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।
रविवार, 3 अगस्त 2025 को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में ज्योति को उनका नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। यह क्षण उनके लिए ही नहीं, बल्कि उनके परिवार और गांव के लिए भी अत्यंत गौरवपूर्ण रहा।
जैसे ही उनके चयन की खबर फैली, सगे-संबंधियों, शुभचिंतकों और ग्रामीणों ने उनके घर पहुंचकर बधाइयां दीं और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाईं। हर ओर उनकी प्रशंसा हो रही है और क्षेत्र के युवाओं के लिए वे एक प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।
ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि “संकल्प, परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।”
द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सहित जिले के तमाम पत्रकारों ने ज्योति को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। परिवार की ओर से भी सभी शुभचिंतकों और क्षेत्रवासियों के प्रति आभार प्रकट किया गया है।