भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे रवि सिंह, थाईलैंड के लिए हुए रवाना
रेणुकूट के युवा खिलाड़ी रवि सिंह 8वीं हीरोज इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम

सब तक एक्सप्रेस संवाददाता, सोनभद्र
रेणुकूट, सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के लिए गर्व की बात है कि रेणुकूट निवासी रवि सिंह अब अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। बुधवार को वे थाईलैंड के पटाया शहर के लिए रवाना हुए, जहां वे 9 और 10 अगस्त को होने वाली 8वीं हीरोज ताइक्वांडो इंटरनेशनल चैंपियनशिप-2025 में हिस्सा लेंगे।
रवि सिंह, हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बॉयलर जनरेशन विभाग में कार्यरत हैं और पुरुष वर्ग के अंडर-58 किलोग्राम भार श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 32 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
रवि ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु और माता-पिता को दिया है। रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि,
“देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश करूंगा ताकि भारत, उत्तर प्रदेश और सोनभद्र का नाम रोशन कर सकूं।”
रवि सिंह के थाईलैंड जाने की खबर से उनके परिजन, मित्र, सहयोगी और हिंडाल्को परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं और उनके शानदार प्रदर्शन की कामना की है।