काकोरी कांड के शहीदों के परिजनों का सम्मान, देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक ‘सरफ़रोशी की तमन्ना’ का मंचन

सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ। काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को लखनऊ के एलडीए कॉलोनी स्थित सीएमएस ऑडिटोरियम में एक भव्य श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काकोरी कांड में शहीद हुए क्रांतिकारियों के परिजनों को सम्मानित किया गया और उनकी स्मृति में देशभक्ति पर आधारित नाटक ‘सरफ़रोशी की तमन्ना’ का प्रभावशाली मंचन किया गया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “भारत माता को बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए क्रांतिकारियों ने हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूमा। ऐसे रणबांकुरों के त्याग को याद रखना हम सभी का कर्तव्य है।”
उन्होंने कहा कि आज़ादी के संघर्ष में जिन वीरों ने सर्वस्व त्याग दिया, उनकी वजह से आज भारत का तिरंगा विश्व में गर्व से लहरा रहा है।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हमें उन शहीदों को नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने देश को आज़ादी दिलाने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “देशभक्ति की मशाल निरंतर जलती रहनी चाहिए। जो देश अपने क्रांतिकारियों को भूल जाते हैं, उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है।”
✳️ शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में काकोरी कांड के महान शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले परिजनों में शामिल हैं:
- शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के पौत्र बिजेन्द्र सिंह तोमर
- शहीद अशफाक उल्ला खां के पौत्र आफाज उल्ला खां
- शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी की पौत्री सपना लाहिड़ी
- शहीद ठाकुर रोशन सिंह के पौत्र महेन्द्र सिंह
- शहीद विष्णु शरण दुबलिश के पौत्र प्रवीण दुबलिश
🎭 ‘सरफ़रोशी की तमन्ना’ नाटक ने बांधा समां
कार्यक्रम के दौरान मानसी अभिनय गुरुकुल, सहारनपुर द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘सरफ़रोशी की तमन्ना’ ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। नाटक का लेखन आदित्य शर्मा और निर्देशन योगेश पंवार ने किया, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के प्रेरणादायक जीवन प्रसंगों को जीवंत रूप में मंच पर प्रस्तुत किया गया।
मुख्य पात्रों में:
- शुभांक गुप्ता – पं. राम प्रसाद बिस्मिल
- योगेश धीमान – अशफाक उल्ला खां
- अभिराम – ठाकुर रोशन सिंह
- शानू सिद्दीकी – राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी
- रिदा खान – भारत माता
नाटक का मंच संचालन आत्म प्रकाश मिश्र (दूरदर्शन केंद्र) ने किया।
👥 प्रमुख अतिथि और दर्शक
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमएस की प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने की।
इस अवसर पर पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, मेजर जनरल अजय कुमार चतुर्वेदी, मेजर जनरल बीपी तिवारी, शहीद क्रांतिकारी शताब्दी आयोजन समिति के राष्ट्रीय संयोजक रविन्द्र नाथ भारद्वाज, सचिव कंवरजीत सिंह भाटी, संघ के प्रचारक राजेन्द्र, मनोज कांत, यशोदानन्द, वरिष्ठ प्रचारक अशोक केड़िया, शशि दीदी (राष्ट्र सेविका समिति), डॉ. संग्राम सिंह, श्याम त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार भारत सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पूरा सभागार विद्यार्थियों, युवाओं और राष्ट्रप्रेमियों से खचाखच भरा रहा। भारत माता की जय, इंकलाब ज़िंदाबाद, वीर क्रांतिकारी अमर रहें जैसे नारों से माहौल गूंजता रहा।
संयोजक प्रशांत भाटिया ने बताया कि इस नाटक और आयोजन का उद्देश्य भारत के वीर सपूतों की स्मृति को जन-जन तक पहुंचाना और युवाओं को उनके आदर्शों से जोड़ना है।
📍 सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ ब्यूरो