बादलपुर में महिला छात्रावास का वर्चुअल शिलान्यास, बेटियों को सुरक्षित शिक्षा का तोहफा

गौतम बुद्ध नगर: कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर में महिला छात्रावास निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। यह परियोजना भारत सरकार की प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM USHA) के अंतर्गत Gender Inclusion and Equity Index (GIEI) योजना से स्वीकृत अनुदान पर आधारित है।
इस अवसर पर मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेटियों को सुरक्षित, सुलभ और समावेशी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। महिला छात्रावास का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को उच्च शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा केवल इस महाविद्यालय तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आसपास के अन्य शिक्षण संस्थानों की छात्राएं भी इससे लाभ ले सकेंगी।
प्राचार्या प्रो. अनीता रानी राठौर ने बताया कि छात्रावास की मांग लंबे समय से थी और यह निर्णय छात्राओं के लिए एक राहत भरी खबर है। उन्होंने बताया कि यह सफलता प्राध्यापकों, स्टाफ और उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से संभव हो सकी है।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव एम. पी. अग्रवाल, निदेशक अमित भारद्वाज, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका सिंह और PM USHA योजना की उप निदेशक वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए और महाविद्यालय को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय का आभार व्यक्त किया।
📌 रिपोर्ट : सब तक एक्सप्रेस डेस्क
📍 स्थान: बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश