पुरानी पेंशन योजना दिलाने का किया जाएगा प्रयास : रेनू शुक्ला
परियोजना अधिकारियों का मिलन-सम्मान समारोह सम्पन्न

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सुपरवाइजर्स एसोसिएशन द्वारा लखनऊ स्थित धार्मोदय बुद्ध विहार, नयापुरवा पुरनिया, सीतापुर रोड में नवपदोन्नत बाल विकास परियोजना अधिकारियों के सम्मान में “मिलन-सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। समारोह में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विधान परिषद सदस्य ध्रुव त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष रेनू शुक्ला ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 2005 बैच की उन मुख्य सेविकाओं को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए एसोसिएशन हरसंभव प्रयास करेगी, जिनकी विज्ञप्ति पूर्व की है लेकिन वे योजना से आच्छादित नहीं हैं।
मुख्य अतिथियों ने नवपदोन्नत अधिकारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और आश्वस्त किया कि रिक्त पदों पर शीघ्र ही पदोन्नति की कार्रवाई पूरी कराई जाएगी।
कार्यक्रम में पेंशनर्स एसोसिएशन के अमरनाथ यादव, लेखपाल संघ के राममूर्ति यादव, ग्राम्य विकास अधिकारी संघ के सुभाष पांडेय, एसपी सिंह, नगमा बेगम समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संचालन प्रांतीय महामंत्री शशिकांता ने किया।
इस दौरान प्रदेश भर से भारी संख्या में सुपरवाइजर्स और नवपदोन्नत बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने रेनू शुक्ला के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ