SSC परीक्षा घोटाले के विरोध में ABVP ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

लखनऊ।
SSC परीक्षा में सामने आए कथित घोटाले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) लखनऊ दक्षिण जिले के कार्यकर्ताओं ने नगर के एसीपी विकास कुमार पांडे को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परीक्षा में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन पढ़ते हुए ABVP दक्षिण जिले की संयोजक अंशिका सिंह ने कहा कि यह घोटाला देशभर के लाखों मेधावी युवाओं के भविष्य के साथ धोखा है। पेपर लीक और भ्रष्टाचार की घटनाओं से छात्रों की मेहनत बर्बाद हुई है और परीक्षा प्रणाली पर से विश्वास डगमगाया है।
ABVP ने सरकार के समक्ष निम्नलिखित मांगे रखीं:
- SSC परीक्षा घोटाले की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश या स्वतंत्र एजेंसी से करवाई जाए।
- दोषी अधिकारियों, दलालों और एजेंसियों पर कठोर कार्रवाई हो।
- परीक्षा दोबारा करवाई जाए और छात्रों पर कोई अतिरिक्त भार न डाला जाए।
- परीक्षाओं की प्रक्रिया को पारदर्शी और आधुनिक तकनीकों से सुरक्षित किया जाए।
- एक राष्ट्रीय भर्ती आयोग का गठन किया जाए, जो सभी केंद्रीय भर्तियों की निगरानी करे।
छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो परिषद लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
इस प्रदर्शन में अवध प्रांत की प्रांत सह मंत्री एवं जिला संगठन मंत्री पुष्पा गौतम, प्रांत प्रतियोगी छात्र संयोजक उत्कर्ष अवस्थी, बीबीएयू केंद्रीय विश्वविद्यालय की इकाई अध्यक्ष अमरप्रीत कौर, सिद्धांत सिंह, शांतिक सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ