“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान में वरिष्ठ समाजसेवी रमेश मिश्र का जन्मदिन मनाकर पौधारोपण

सब तक एक्सप्रेस विशेष रिपोर्ट
सोनभद्र | विधानसभा 401 | 8 अगस्त 2025
“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत आज जनपद के सर्वविदित किसान एवं वरिष्ठतम समाजसेवी, तेन्दू निवासी श्रीमान रमेश मिश्र जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उन्हें मिष्ठान खिलाकर व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा — श्री रमेश मिश्र जी द्वारा अपने करकमलों से पौधारोपण। इस भावनात्मक क्षण ने न केवल अभियान को आशीर्वाद प्रदान किया, बल्कि युवाओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति नया जोश भी भर दिया।
अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा —
“आज हम दावे से कह सकते हैं कि केवल विधानसभा 401 ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद का वातावरण शुद्ध और हराभरा होगा। यह संकल्प हमारे युवाओं और समाज के सहयोग से पूरा होगा।”
इस अवसर पर धीरेन्द्र मिश्र, सूरज मिश्र, एवं अशोक तिवारी सहित अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान अब जनपद सोनभद्र में एक जनांदोलन का रूप ले रहा है, जिसमें हर उम्र, हर वर्ग और हर पेशे के लोग जुड़कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले रहे हैं।
📍 सब तक एक्सप्रेस — सोनभद्र