बांगरमऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भव्य स्वागत

उन्नाव/बांगरमऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बांगरमऊ में आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। सैफई से लखनऊ जाते समय आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 238, बांगरमऊ कट पर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी डॉ. मुन्ना अल्वी, मजदूर सभा अध्यक्ष राजा भइया, आशीष यादव, सुखबीर यादव, प्रतीक कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अखिलेश यादव को रोककर फूल-मालाओं से स्वागत किया।
इस दौरान अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सभी कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय हो जाएं, जनता की समस्याओं को समझें और उन्हें पार्टी तक पहुंचाएं।
अखिलेश यादव ने राहगीरों से भी बातचीत की और उनके हालचाल पूछे। इसके बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हो गए।