झाँसी में रक्षाबंधन पर्व पर मुनि रक्षा संकल्प और श्री श्रेयांशनाथ भगवान का मोक्षकल्याणक महोत्सव सम्पन्न

झाँसी। महानगर के मेडिकल कॉलेज गेट नं. 3 के सामने स्थित श्री भगवान महावीर लोक कल्याण परिसर में पूज्य मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के सान्निध्य एवं पंडित प्रदीप शास्त्री ललितपुर के निर्देशन में रक्षाबंधन पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुनि रक्षा का संकल्प लिया गया और जैन दर्शन के ग्यारहवें तीर्थंकर श्री श्रेयांशनाथ भगवान का मोक्षकल्याणक महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल श्रीजी के अभिषेक एवं शांतिधारा से हुई, जिसमें डॉ. राजीव जैन, सिंघई संजय जैन, प्रकाशचंद, अभिनव जैन, दिनेश जैन डीके, इंजीनियर एम.के. जैन, खुशाल जैन सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रक्षाबंधन महामंडल विधान में विभिन्न श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना का सौभाग्य प्राप्त किया, वहीं दीप प्रज्वलन पदमचंद जैन और सौरभ जैन ने किया।
मोक्षकल्याणक अवसर पर निर्वाण लाड़ू समर्पण का सौभाग्य श्रीमती शीला सिंघई, शर्मिला जैन, सीमा जैन, सीए रूपाली जैन (दुबई), नीलम जैन (इंदौर) और सौम्या जैन (बैंगलोर) को प्राप्त हुआ। मुनिश्री के पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट का सौभाग्य भी कई श्रद्धालुओं ने पाया।
इस मौके पर 700 विशेष महाअर्घ्य समर्पित किए गए। कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने मुनिश्री से भगवान महावीर महातीर्थ के निर्माण का आग्रह किया, जिस पर मुनिश्री ने 21 अगस्त को शिलान्यास की तिथि घोषित की और समाज से एकजुट होकर महातीर्थ निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में शहर और आसपास से बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहीं। संचालन सौरभ जैन सर्वज्ञ ने किया और आभार दिनेश जैन डीके ने व्यक्त किया।