“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत बरबसपुर में फूलन देवी की स्मृति में वृक्षारोपण

सब तक एक्सप्रेस विशेष रिपोर्ट
सोनभद्र | विधानसभा 401 | रविवार
अन्याय, अत्याचार, दुराचार और सामंती विचारधारा के विरुद्ध प्रतिकार की प्रतीक एवं नारी शक्ति की बुलंद आवाज़ स्व. फूलन देवी की स्मृति में आज विधानसभा 401 के बरबसपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व सांसद फूलन देवी के साहस, संघर्ष और नारी सम्मान के लिए लड़ी गई उनकी लड़ाई को याद किया गया।
अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा —
“फूलन देवी सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि साहस, आत्मसम्मान और अन्याय के खिलाफ खड़े होने की जीवंत प्रेरणा हैं। हम उनके स्मृति दिवस को वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और संघर्ष की भावना दोनों से जोड़ना चाहते हैं।”
कार्यक्रम में फूलन देवी को श्रद्दासुमन अर्पित किए गए और उनकी स्मृति में पेड़ लगाए गए। साथ ही ग्रामीणों के बीच सैकड़ों पौधों का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर राहुल बिन्द, संजय बियार, राकेश बिन्द, मास्टर बिन्द, सत्रुधन बिन्द, सत्येन्द्र धागर, राजू बिन्द, धीरज कनौजिया सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
गाँव के लोगों ने इसे न सिर्फ एक पर्यावरणीय पहल माना, बल्कि महिला सशक्तिकरण और न्याय के लिए खड़े होने का संदेश भी बताया।
📍 सब तक एक्सप्रेस — सोनभद्र