टॉप न्यूजबीकानेरराजस्थान

बीकानेर में स्वदेशी रैली, विदेशी कंपनियों के खिलाफ गूंजी हुंकार

शिंभू सिंह शेखावत, सब तक एक्सप्रेस – राजस्थान

बीकानेर। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में रविवार को शहर में भव्य स्वदेशी रैली निकालकर विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया गया। रैली का उद्देश्य आमजन को विदेशी उत्पादों के बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं के अपनाने के लिए जागरूक करना था।

रैली का शुभारंभ लाल जी होटल, स्टेशन रोड से हुआ, जो कोट-गेट, महात्मा गांधी रोड और शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए रतन बिहारी पार्क में संपन्न हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “विदेशी छोड़ो, स्वदेशी अपनाओ” और “देशी वस्तु – देश का गौरव” जैसे नारों से पूरे शहर में देशभक्ति का माहौल बना दिया।

रैली के समापन पर कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की शपथ ली और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रांत विचार विभाग प्रमुख अशोक जोशी, प्रांत कोष प्रमुख परमेश अग्रवाल, विभाग संयोजक सरवन रायका, जिला संयोजक आदित्य बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। रैली में अभूतपूर्व जनभागीदारी और जोश देखने को मिला।

शहरवासियों ने भी रैली का उत्साहपूर्वक स्वागत करते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लिया। आयोजन ने बीकानेर में स्वदेशी अभियान को नई ऊर्जा और व्यापक जनसमर्थन प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button