फूलन देवी ने जीवनभर किया समाज के हक के लिए संघर्ष – लाखन सिंह सैनी

मुरादाबाद, 10 अगस्त। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर रविवार को पूर्व सांसद और बैंडिट क्वीन के नाम से मशहूर फूलन देवी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने उन्हें अन्याय के खिलाफ संघर्ष और समाज को जागरूक करने वाली प्रेरणास्रोत बताया।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लाखन सिंह सैनी ने कहा कि फूलन देवी ने पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संरक्षण में समाज की मुख्यधारा से जुड़कर राजनीति में कदम रखा और दो बार मिर्जापुर से सांसद बनीं। उन्होंने गरीब, वंचित और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया।
लाखन सिंह सैनी ने बताया कि 10 अगस्त 1963 को जालौन जिले के गोरहा गांव में मल्लाह परिवार में जन्मी फूलन देवी ने कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारी। 1994 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सरकार ने उनके खिलाफ सभी आरोप वापस लिए, जिसके बाद 11 साल जेल में बिताने के उपरांत उन्हें रिहा किया गया। 1996 में वे सक्रिय राजनीति में उतरीं और संसद तक पहुंचीं।
कार्यक्रम में वेद प्रकाश सैनी, प्रेम बाबू वाल्मीकि, गौरव चौहान, योगेंद्र यादव, आशाकर पाशा, राहुल यादव, नाजिम सैफी, फिरासत हुसैन गाम, राहत सैफी, विरेंद्र प्रसाद, लुकमान खान, अतिकुरहमान, दानिश मिर्जा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने उनके संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।