
जयपुर। ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के कोषाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय कोर टीम के निदेशक चेतन बंडेवार ने राजस्थान का निरीक्षण एवं योजना दौरा किया। यह दौरा जयपुर में हाल ही में सम्पन्न राज्य अधिवेशन के बाद आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य आगामी पाँच वर्षों की कार्ययोजना को अमल में लाना और पत्रकार अधिकारों से जुड़े ठरावों की समीक्षा करना था।
अधिवेशन में संगठन के संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काळे ने राजस्थान में संगठन की रणनीति प्रस्तुत की थी, जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून, पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा, कल्याणकारी मंडल और ग्रामीण पत्रकारों को सरकारी मान्यता जैसे मुद्दे प्रमुख थे। चेतन बंडेवार ने इन ठरावों के क्रियान्वयन हेतु आगे की योजना तैयार की।
दौरे के दौरान उन्होंने राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से शिष्टाचार भेंट की और महाराष्ट्र में होने वाले पत्रकार राज्य प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं विशेष पहल का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राज्यपाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
राजस्थान राज्य अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने राज्य में होने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की, जिसमें जिला स्तरीय पत्रकार अधिवेशन, प्रशिक्षण कार्यशालाएँ, स्वास्थ्य शिविर, हेल्थ कार्ड वितरण और पत्रकार सुरक्षा कानून के समर्थन में जनआंदोलन शामिल हैं।
‘वॉइस ऑफ मीडिया’ का उद्देश्य केवल पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा नहीं, बल्कि पत्रकार एकता को मज़बूत कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सशक्त बनाना है। चेतन बंडेवार के इस दौरे में राजस्थान के सभी ज़िलों में संगठन विस्तार और पत्रकार कल्याण कार्यक्रमों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गई।