
बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एप्लीकेशन्स ऑफ नैनोफोटोनिक्स एंड एडवांस्ड मैटेरियल्स फॉर इंस्ट्रूमेंटेशन’ के ब्रोशर का विमोचन किया। यह सम्मेलन 26-27 सितम्बर 2025 को डूंगर कॉलेज, बीकानेर के भौतिकी विभाग द्वारा IAPT RC-6 और CMRS के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।
विमोचन अवसर पर कुलगुरु प्रो. गर्ग ने कहा कि यह सम्मेलन वैज्ञानिक शोध के आदान-प्रदान, नए विचारों के विकास और युवा शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम है। इसमें देश-विदेश के अग्रणी वैज्ञानिक, शिक्षाविद् और शोधार्थी अपने नवीनतम शोध परिणाम प्रस्तुत करेंगे और सतत विकास के लिए सार्थक चर्चाएं करेंगे।
सम्मेलन में नैनोफोटोनिक्स, उन्नत सामग्री, सेंसर एवं एक्ट्यूएटर्स, मटेरियल सिंथेसिस तकनीक, नैनो-इंस्ट्रूमेंटेशन, ऑप्टिकल कम्युनिकेशन और क्वांटम फोटोनिक्स जैसे विषयों पर विशेषज्ञ विचार-विमर्श करेंगे।
कार्यक्रम में प्रो. सुशील कुमार बिस्सू, प्रो. दिग्विजय सिंह, प्राचार्य डूंगर कॉलेज प्रो. राजेंद्र कुमार पुरोहित, प्रो. अनामी भार्गव, प्रो. एम.डी. शर्मा, डॉ. भुवनेश्वर सुथार, डॉ. अजय कुमार नागर, डॉ. मनोज सिंह शेखावत, डॉ. प्रीति नरुका, डॉ. यदुनाथ सिंह और डॉ. सुधीर भारद्वाज सहित अनेक शिक्षाविद् उपस्थित रहे।
आयोजन सचिव डॉ. भुवनेश्वर सुथार ने बताया कि सारांश भेजने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 और पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 है।