समाजवादी पार्टी कालपी इकाई ने चुनाव आयोग का पुतला फूंका
अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जमकर नारेबाजी

लखनऊ/कालपी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कालपी नगर में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए चुनाव आयोग का पुतला दहन किया। नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव के नेतृत्व में मेन बाजार चौराहे पर सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र हुए और करीब एक घंटे तक भाजपा व चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की।
नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने चुनाव आयोग पर भाजपा के पक्ष में काम करने और फर्जी वोट के माध्यम से भाजपा को जिताने का आरोप लगाया। उन्होंने एसआईआर वापस लेने की भी मांग की।
गौरतलब है कि आज संसद भवन से चुनाव आयोग की ओर कूच कर रहे अखिलेश यादव को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके विरोध में कालपी के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता अमर सिंह चंदेल, जमील अंसारी, उबैश पठान, दानिस समाजवादी, चंद्रपाल यादव, संतराम श्रीवास, शाहबाज सोना, यूनुस खान, सभासद दिनेश श्रीवास, सभासद शिवकुमार श्रीवास, सभासद कपिल शुक्ला, सभासद निजाम, आशिफ अख्तर, शिवलाल वर्मा, रामबाबू निसाद, अखिलेश निपनिया, अंकित गुप्ता, सौरभ यादव कुरहना, रामु महाराज, मंगल यादव, मोहित बाल्मीक, शिवम यादव धमना समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस