उत्तर प्रदेशपर्यावरणसोनभद्र

डाक बम की तकलीफ में सच्ची सेवा का उदाहरण बने संदीप मिश्रा

सब तक एक्सप्रेस संवाददाता

सोनभद्र। जब अधिकांश लोग रात की गहरी नींद में थे, तभी डाक बम की तकलीफ ने उन्हें चैन से सोने नहीं दिया। ऐसी स्थिति में विधानसभा-401 क्षेत्र के समाजसेवी संदीप मिश्रा ने अपनी संवेदनशीलता और सेवा भावना का परिचय देते हुए रात 2 बजे मौके पर पहुँचकर पीड़ित की सेवा की। उन्होंने न केवल ठंडा पानी पिलाकर राहत दी, बल्कि मूव स्प्रे और आयोडेक्स लगाकर दर्द को कम करने का प्रयास भी किया।

इस मौके पर संदीप मिश्रा ने कहा, “जनसेवा सिर्फ दिन में फोटो खिंचवाने का नाम नहीं है, बल्कि तब असली सेवा होती है जब कोई व्यक्ति मुश्किल में हो और आपको उसकी पीड़ा अपनी पीड़ा लगे। मैं मानता हूँ कि सेवा का अर्थ है— समय, संसाधन और संवेदनाएं, सब कुछ निस्वार्थ भाव से देना।”

स्थानीय लोगों ने भी संदीप मिश्रा की त्वरित मदद की सराहना की और कहा कि यही कारण है कि लोग कहते हैं— #संदीप_है_तो_संवेदना_है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button