शॉपर्स स्टॉप ने लखनऊ के नितिन अग्रवाल को दिया यूरोप ट्रिप का तोहफ़ा

लखनऊ ब्यूरो
भारत के अग्रणी फैशन, लाइफस्टाइल और गिफ्टिंग डेस्टिनेशन शॉपर्स स्टॉप ने अपने इंडिया वेड्स अभियान के तहत लखनऊ के नितिन अग्रवाल को यूरोप की ड्रीम हॉलीडे का विजेता घोषित किया। यह सम्मान उन्हें वेडिंग शॉपिंग के दौरान शीर्ष ग्राहक बनने पर मिला।
लखनऊ स्थित शॉपर्स स्टॉप स्टोर में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में नितिन अग्रवाल का रेड कार्पेट स्वागत, फूलों की सजावट, फोटो ज़ोन, केक कटिंग और प्रतीकात्मक चेक का अनावरण किया गया। इस आयोजन ने न केवल उनकी उपलब्धि को खास बनाया बल्कि ब्रांड और ग्राहक के गहरे जुड़ाव को भी दर्शाया।
शॉपर्स स्टॉप के इंडिया वेड्स अभियान का उद्देश्य वेडिंग सीज़न में ग्राहकों को एक ही छत के नीचे फैशन, ब्यूटी और गिफ्टिंग की प्रीमियम सेवाएं उपलब्ध कराना है—चाहे वह हल्दी की रस्म हो या रिसेप्शन।
इस अवसर पर शॉपर्स स्टॉप के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर जितन महेन्द्रा ने कहा, “हम अपने ग्राहकों के हर जश्न को संजोते हैं। यूरोप की ड्रीम ट्रिप जैसे पुरस्कार हमारे ‘थैंक यू’ कहने का तरीका हैं, जिससे हम वेडिंग शॉपिंग को नए मायनों में परिभाषित कर रहे हैं।”
500 से अधिक प्रीमियम ब्रांड्स, पर्सनल शॉपर सेवाएं और फर्स्ट सिटिजन क्लब जैसे लॉयल्टी बेनिफिट्स के साथ, शॉपर्स स्टॉप देशभर में प्रीमियम रिटेल अनुभव का पर्याय बन चुका है।
लखनऊ में आयोजित यह जश्न देशभर में चल रही विजेता सम्मान श्रृंखला का हिस्सा है। इससे पहले ऐसे कार्यक्रम पुणे और बेंगलुरु में भी आयोजित किए गए हैं।