उत्तर प्रदेशलखनऊसीतापुर
उप्र कांग्रेस ओबीसी सलाहकार परिषद में शामिल हुए सीतापुर सांसद राकेश राठौर

लखनऊ/सीतापुर, संवाददाता शैलेन्द्र यादव, सब तक एक्सप्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और डॉ. अनिल जय हिंद के नेतृत्व में ओबीसी समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर सलाहकार परिषद गठित की गई है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को प्रदेश स्तरीय ओबीसी सलाहकार परिषद का सदस्य नियुक्त किया है।
इस परिषद का उद्देश्य ओबीसी समाज से जुड़े हर मुद्दे पर त्वरित और ठोस निर्णय लेना है। सांसद राकेश राठौर की नियुक्ति को लेकर स्थानीय कांग्रेसजनों और समर्थकों में उत्साह का माहौल है। पार्टी नेताओं ने विश्वास जताया कि उनके अनुभव और सक्रियता से ओबीसी समाज के अधिकारों और हितों की रक्षा के प्रयास और मजबूत होंगे।