स्कूल बंदी के विरोध में शक्ति अभियान टीम ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सीतापुर, संवाददाता शैलेन्द्र यादव, सब तक एक्सप्रेस
शिक्षा बचाओ अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हजारों स्कूलों को बंद करने के विरोध में आज शक्ति अभियान सीतापुर टीम ने जिले में कार्यरत विभिन्न संस्थाओं और आंदोलनों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि स्कूल मर्जिंग से सबसे अधिक असर बच्चियों की पढ़ाई पर पड़ेगा और यह फैसला शिक्षा का अधिकार कानून का उल्लंघन है, जिसमें बच्चों के लिए 1 से डेढ़ किलोमीटर के भीतर स्कूल की व्यवस्था अनिवार्य है। प्रतिनिधियों ने चेताया कि गरीब बच्चों की शिक्षा बाधित होने से उनका भविष्य अंधकारमय होगा। साथ ही, स्कूल बंदी से शिक्षा मित्र, मिड-डे-मील रसोइयों, 1.35 लाख सहायक शिक्षक और 27,000 प्रधानाध्यापकों के रोजगार पर खतरा मंडराएगा।
मांग की गई कि स्कूल बंदी और पेयरिंग को तत्काल रोका जाए, शिक्षा बजट बढ़ाकर जीडीपी का 6% खर्च सुनिश्चित किया जाए, किताब, बैग, यूनिफॉर्म और छात्रवृत्ति नियमित मिले, मिड-डे-मील की गुणवत्ता और निरीक्षण पक्का हो, कर्मचारियों की नौकरी स्थायी की जाए और शिक्षकों की भर्ती पारदर्शी तरीके से हो।
इस दौरान शक्ति अभियान टीम के साथ विभा सिंह, शिशिर बाजपेई, रिजवान खान, शोभित अवस्थी, अनुपम बाजपेई, कुलदीप, श्रीराम यादव, बीना पांडे, रामलली, ज्योति भारती, शर्मावती और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।