उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज

भाजपा चुनावी भ्रष्टाचार का ब्रह्मांडविद्यालय – जयवीर यादव

मुरादाबाद, संवाददाता शैलेन्द्र यादव, सब तक एक्सप्रेस

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भाजपा पर लोकतंत्र खत्म करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा “भ्रष्टाचार का विश्वविद्यालय और चुनावी भ्रष्टाचार का ब्रह्मांडविद्यालय” है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा फर्जी मतदाता जोड़ने, विरोधी मतदाताओं के नाम काटने, बूथ पर सेटिंग कर फर्जी वोट डालने, नकली आईडी से मतदान कराने, ईवीएम बदलवाने और मतों को खारिज करवाने तक की हरकतें करती है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जब भी बेनकाब होती है, तब सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रचती है, लेकिन अब जनता इन चालों को समझ चुकी है। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लाखन सिंह सैनी ने कहा कि इस बार वोटर बदलाव चाहता है और सभी को अपने क्षेत्र में वोटरों पर नजर रखते हुए संगठन को मजबूत करना चाहिए।

प्रदेश सचिव फिरासत हुसैन गामा ने चुनावी तैयारी का आह्वान करते हुए कहा कि बेईमानों से लड़ाई है, इसलिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर मैदान में उतरें। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव ने किया।

बैठक में जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, लाखन सिंह सैनी, अतहर हुसैन अंसारी, हाजी मन्नू कुरैशी, शीरी गुल, फिरासत हुसैन गामा, वेदप्रकाश सैनी, प्रदीप यादव, अष्कार पाशा, प्रेमबाबू बाल्मीकि, जयकुमार प्रजापति सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button