
उदयपुर। शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर लकड़वास की परित्यक्ता जमना जोशी सोमवार को लवीना विकास सेवा संस्थान पहुंची और संस्थान निदेशक पूर्बिया को अपनी पीड़ा सुनाई। भावुक हुई जमना की व्यथा सुनकर निदेशक पूर्बिया ने तुरंत उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समाधान कराने का भरोसा दिलाया।
पूर्बिया ने कहा कि यदि प्रशासनिक स्तर पर समाधान नहीं हुआ तो संस्थान स्वयं जमना की पालनहार बनेगा और उसे हर संभव सहायता प्रदान करेगा। इस मानवीय पहल ने क्षेत्र में संवेदनशीलता और सामाजिक सहयोग का संदेश दिया।
संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस