
जयपुर ब्यूरो, सब तक एक्सप्रेस
झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में नव जन जागृति मंच के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रीको झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के डीजीएम के.के. कोठारी, अध्यक्ष आनंद गुप्ता, विप्र कल्याण बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा, नव जन जागृति मंच के महासचिव राजेंद्र शर्मा, महिला उपाध्यक्ष मंजू गुप्ता, महासचिव सूर्यकांत गाड़िया, नरेश जाजू, प्रतीक, मोहित गुप्ता, राकेश मल्होत्रा, धीरज शर्मा, पर्यावरणविद नरेंद्र भूषण, श्रीमती शारदा और श्रीमती अनीता सहित संगठन के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।
इस अवसर पर जागृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने पेड़-पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया।
झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया संगठन ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि क्षेत्र को हरित और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।