सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे, 15 अगस्त पर दिया बड़ा बयान

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ विशाल झंडे के नीचे राष्ट्रगान गाया। इस दौरान उन्होंने देश की मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों पर खुलकर अपनी बात रखी।
अखिलेश यादव ने कहा, “आज जब हम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, हमें यह भी याद रखना चाहिए कि हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, जिन्हें स्वीकार करना होगा। जितना हमारा किसान मजबूत होगा, उतना ही देश आर्थिक रूप से सशक्त होगा।” उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 अगस्त के दिन झूठ बोलने से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारी सीमाएं और सेना मजबूत होनी चाहिए, लेकिन अग्निवीर जैसी व्यवस्था खत्म होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि इससे लोकतंत्र को बचाने का काम हुआ है और अब राजनीतिक पार्टियां बूथ स्तर पर अपना वोट बचा पाएंगी।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि कुछ संगठन अंग्रेजों ने धर्म के आधार पर देश को बांटने और हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने के लिए बनाए थे। उन्होंने संघ को अपनी पहली विचारधारा, जो समाजवादी और सेकुलर थी, को अपनाने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा हमेशा युद्ध के खिलाफ रही है, लेकिन फौज को मजबूत रखना जरूरी है। “अग्निवीर व्यवस्था खत्म होने के बाद ही हम सही मायने में मुकाबला कर पाएंगे,” अखिलेश यादव ने कहा।