हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीतापुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

संवाददाता – शैलेन्द्र यादव, सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर, 15 अगस्त 2025। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को सरोजनी वाटिका में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु द्वारा ध्वजारोहण एवं पीएसी बैंड की राष्ट्रगान धुन के साथ हुआ। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने समारोह की औपचारिक शुरुआत की।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के भावपूर्ण गायन से हुई, जिसे यशवी चौरसिया और आरुषि अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने “तारों के छू ले तिरंगा”, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रापुर खैराबाद के बच्चों ने “जय हो”, सरस्वती विद्या मंदिर तरीनपुर के छात्रों ने “जलवा जलवा” और लखनऊ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति दी।
आरएमपी डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने लघु नाटिका के माध्यम से नागरिकों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया, जबकि आशुतोष एपीटीसी ने शानदार म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी। 6 वर्षीय ईवा पांडे ने कैसियो पर सराहनीय प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
नगर पालिका सीतापुर के अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर “सरायनी तू नारायणी” लोगो का विमोचन हुआ। ब्लॉक ऑफिस पंचायत भवन अमृत सरोवर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। नगर पालिका मिश्रिख, महमूदाबाद और सीतापुर को सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया।
विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अतिथियों ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा ने किया और अंत में उपायुक्त श्रम चंदन देव पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया।