जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

सीतापुर। संवाददाता शैलेन्द्र यादव
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ समारोह का शुभारंभ किया। कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आजादी हमें अनेक बलिदानों और संघर्षों के बाद प्राप्त हुई है। सन 1857 से शुरू हुए लंबे संघर्ष में विभिन्न समुदायों और समय-समय पर हुए आंदोलनों ने अहम भूमिका निभाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि 1947 से पहले देश की अर्थव्यवस्था अंग्रेजों के हित में उपयोग होती थी, लेकिन स्वतंत्रता के बाद इसे भारत के उत्थान में लगाया गया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल सरकार के प्रयास पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि हर नागरिक को मिलजुलकर देश को आगे बढ़ाने में भागीदारी निभानी होगी।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त अपर जिला बचत अधिकारी विपिन चन्द्र शर्मा एवं उनकी टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिलाधिकारी ने महिला उद्यमियों श्रीमती तृप्ति बंसल और श्रीमती रोमाली बंसल को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक खालिद अंजुम सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।