
संवाददाता: गोपाल गुप्ता, जयपुर
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज क्षेत्र के चारदीवारी परकोटे में स्थित मैन चौड़ा रास्ता पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। आरोप है कि कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव की मिलीभगत और संरक्षण में आवासीय मकान नंबर 1812 (पगड़ी बंध हाउस) को तोड़कर पिछले दो महीने से व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, अवैध निर्माणकर्ता अंकित अग्रवाल, अभिषेक पाठक और प्रतीक पाठक ने निगम से केवल मकान की मरम्मत की स्वीकृति ली थी। लेकिन मरम्मत की आड़ में पूरे मकान को ध्वस्त कर व्यावसायिक भवन का निर्माण जारी है। निगम की ओर से दी गई स्वीकृति की छह शर्तों में से एक भी शर्त का पालन न होने के चलते यह स्वीकृति स्वतः निरस्त मानी जाती है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि महापौर कुसुम यादव इन निर्माणकर्ताओं के ‘खास’ हैं और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उन्हें शासकीय संरक्षण प्रदान कर रही हैं। इस कथित मिलीभगत के चलते कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जबकि संबंधित अधिकारियों द्वारा मामले में कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई है।