जश्ने आज़ादी में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब, आईना और पीएमडब्ल्यूजे ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

शैलेन्द्र यादव, वरिष्ठ संवाददाता
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब ऑल इंडिया न्यूजपेपर संगठन (आईना) और प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट संगठन (पीएमडब्ल्यूजे) के संयुक्त तत्वावधान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। झंडारोहण के बाद दारुल सफा से निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में पत्रकार, महिलाएं, समाजसेवी और आम नागरिक शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति के गीत “सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” और “ऐ मेरे वतन के लोगों” गूंजते रहे। वंदे मातरम, भारत माता की जय और जय हिंद के बुलंद नारों से पूरा माहौल देशप्रेम से सराबोर हो उठा।
झंडारोहण कार्यक्रम का संचालन पत्रकार, लेखक और समाजसेवी सुल्तान शाकिर हाशमी, आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा और पीएमडब्ल्यूजे के अध्यक्ष अजीज सिद्दीकी ने राष्ट्रगान के साथ किया।
इस मौके पर आईना के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. मोहम्मद कामरान, प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह, लईक अहमद, लिमरा चैनल के नौशाद भाई, जे प्राइम भारत न्यूज़ के एन आलम, गुरमीत कौर, अनिल तिवारी, हेमंत चंदानी, अतहर रजा, बाल जी, सुश्री कोमल, सचिव रीमा सिन्हा एवं उनकी महिला टीम समेत अनेक पत्रकार, समाजसेवी, फोटोग्राफर और नागरिक मौजूद रहे। सभी ने तिरंगे को सलामी देते हुए अमर शहीदों को नमन किया और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।