डंडाडिया बाजार व्यापार मंडल ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डंडाडिया बाजार भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल द्वारा हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तिरंगे की शान में बाजार क्षेत्र गूंज उठा और मिठाइयों के वितरण के साथ देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।
कार्यवाहक अध्यक्ष ताज खान ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाजार में अतिक्रमण की समस्या गंभीर है, जिसका निराकरण जल्द से जल्द कराया जाएगा ताकि आम जनता और व्यापारियों को आवागमन में सुविधा मिल सके। वहीं कार्यवाहक महामंत्री अनुज साहू ने बताया कि बाजार में इंटरलॉकिंग की व्यवस्था नहीं है। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक माननीय ओम प्रकाश श्रीवास्तव से भेंट कर व्यवस्था कराने की योजना है।
कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने लड्डू और समोसे का वितरण कर कार्यक्रम को खास बनाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी मुन्ना, राष्ट्रीय प्रभारी हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश कुमार गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र जायसवाल, प्रदेश मंत्री विजय शंकर गुप्ता सहित संगठन के कई पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मोहम्मद अबरार, मोहम्मद नईम, आलोक गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, नीरज साहू, आशीष जायसवाल, जितेश गुप्ता, शिवबालक गुप्ता समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और व्यापारियों ने भाग लिया और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
👉 यह आयोजन न सिर्फ आज़ादी के जश्न का प्रतीक रहा बल्कि व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आया।