उत्तर प्रदेशसोनभद्र

स्वतंत्रता दिवस पर सोनभद्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न

वरिष्ठ पत्रकारों व समाजसेवियों सहित अनेक कवियों का हुआ सम्मान

सोनभद्र। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में शुक्रवार को भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन सोनभद्र बार एसोसिएशन एवं शहीद स्मारक करारी सोनभद्र के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इसमें देशभर से आए कवि एवं साहित्यकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से देर रात तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार चिंतक अजय शेखर ने की, जबकि संचालन अशोक तिवारी एडवोकेट ने किया। कविराज रमाशंकर पांडेय विकल, वरिष्ठ कथाकार रामनाथ शिवेन्द्र तथा कवि शिवदास चंदौली की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।

कवि प्रद्युम्न त्रिपाठी एडवोकेट ने देशभक्ति कविता “तिरंगा तुझे हम कभी झुकने नहीं देंगे… जिनके खूंन से जल रहे चिराग-ए-वतन, है उनकी कसम शमां बुझने नहीं देंगे” सुनाकर सभी को रोमांचित कर दिया। इसी क्रम में कवयित्री कौशल्या कुमारी चौहान ने देश ही मेरा सब कुछ है, धर्मेश चौहान ने जग से न्यारा अपना हिंदुस्तान, अरुण तिवारी ने भारती की आरती, तथा रचना तिवारी ने समरसता व एकता पर गीत प्रस्तुत किया।

इसके अलावा दिवाकर दिवेदी मेघ, जयराम सोनी, दिलीप सिंह दीपक, विवेक चतुर्वेदी, कमलनयन तिवारी, शारिक मखदूम, बहर बनारसी, अब्दुल हई, विकास वर्मा, ईश्वर विरागी, दयानंद दयालू, प्रभात सिंह चंदेल, मदन चौबे, अलका केसरी, राधेश्याम पाल, गोपाल कुशवाहा, दिव्या राय, सुशील मिश्रा, सुधाकर पांडेय स्वदेश प्रेम समेत अन्य कवियों ने समसामयिक रचनाओं से श्रोताओं को प्रभावित किया।

इस मौके पर पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार पाठक एडवोकेट, हाजी फरीद अहमद, रवि प्रकाश चौबे गुप्त काशी, सुशील मिश्रा (सोन संगीत फाउंडेशन), गोपाल स्वरूप पाठक तथा बिनय गोयल को अंगवस्त्र, लेखनी व पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया।

आयोजन में बार अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा एडवोकेट, महामंत्री अखिलेश पांडेय एडवोकेट, नरेन्द्र कुमार पाठक, चंद्रप्रकाश दिवेदी एडवोकेट, बृज किशोर देव पांडेय, पुरुषोत्तम प्रधान, सौरभकांत पति तिवारी, विशिष्ट कुमार चौबे, हरिशंकर तिवारी, जयशंकर त्रिपाठी एडवोकेट, आत्म प्रकाश त्रिपाठी एडवोकेट, ऋषभ त्रिपाठी, गोपाल बंगाली, नंदलाल, हर्ष चौहान, अनीशा चौहान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और देर रात तक कविताओं का आनंद लिया।

✍ संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button