जन्माष्टमी पर जिलाधिकारी ने किया गौपूजन, गौशाला प्रबंधन को दिए सख्त निर्देश

शैलेन्द्र यादव, विशेष संवाददाता | सब तक एक्सप्रेस, सीतापुर
सीतापुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद रविवार को विकास खंड हरगाँव स्थित मल्लापुर गौशाला पहुँचे। इस दौरान उन्होंने योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण एवं गौवंश की पूजा-अर्चना की। डीएम ने दो गौवंशों को रोली लगाकर माल्यार्पण किया और पूजन उपरांत उन्हें गुड़ एवं केला खिलाया।
मल्लापुर गौशाला में इस समय कुल 279 गौवंश संरक्षित हैं। जिलाधिकारी ने गौशाला परिसर का विस्तृत निरीक्षण करते हुए भूसा भंडारण, हरा चारा, पानी की नांद, शेड और पशुओं की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौवंशों के लिए स्वच्छ पेयजल की प्रतिदिन व्यवस्था सुनिश्चित हो तथा अतिरिक्त पानी की नांद और भूसा नांद को बेहतर तरीके से बनाया जाए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ कहा कि गौवंश हमारी आस्था और संस्कृति के प्रतीक हैं, इनके संरक्षण एवं संवर्धन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को नियमित निरीक्षण और बीमार पशुओं को समय से उचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी गौवंशों की समय से टैगिंग सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे नियमित भ्रमण कर पशुओं का चिकित्सकीय परीक्षण करें और तत्काल इलाज उपलब्ध कराएं। उन्होंने भूसा भंडारण कक्ष में टीन शेड लगवाने के निर्देश दिए और गौशाला का रजिस्टर देखकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार मनीष त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी हरगाँव विवेक त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।