
जयपुर। राजधानी जयपुर के सिविल लाइंस निवासी वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह को स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना विभाग (भारत सरकार का उपक्रम) में जन सम्पर्क अधिकारी (PRO) के पद पर नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर विभाग के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक एतवारी मालतो ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा और नई जिम्मेदारी संभालने के लिए शुभकामनाएं दीं। मालतो ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
अपनी इस उपलब्धि पर गोविन्द गोपाल सिंह ने विभाग के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गर्व और प्रेरणा दोनों है।
गौरतलब है कि गोविन्द गोपाल सिंह ने जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद वर्ष 2007 में राष्ट्रदूत दैनिक अखबार से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत की थी। करीब 18 वर्षों के करियर में उन्होंने पंजाब केसरी, ईटीवी न्यूज चैनल, दैनिक भोर, नया इंडिया, समाचार जगत, मॉर्निंग न्यूज और राजस्थान पत्रिका सहित कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में रिपोर्टर और सब-एडिटर के तौर पर सेवाएं दी हैं।
पत्रकारिता के साथ उन्होंने उच्च शिक्षा भी पूरी की और वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी, एमजेएमसी और एमएसडब्ल्यू की डिग्रियां प्रथम श्रेणी में हासिल की हैं।
✍️ संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस